एक फ्रेम में दिखे अबराम, सुहाना और आर्यन खान, पिता शाहरुख खान ने शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर
अबराम खान, आर्यन खान और सुहाना खान (Photo Credits: Twitter)

हर माता-पिता की तरह ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को भी अपने बच्चों से बेहद लगाव है. अक्सर वो अपने बच्चों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते आए हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने बेटे अबराम खान (AbRam Khan), आर्यन खान (Aryan Khan)  और साथ ही बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की एक खूबसूरत सी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करके शाहरुख ने लिखा, "मेरे नमक और शक्कर की तिकड़ी और हां गौरी की भी." शाहरुख यहां नमक और शक्कर कहकर अपने बच्चों के मजेदार स्वभाव की बात कर रहे हैं. फोटो में देखा गया कि अबराम अपने भाई आर्यन को गोद में हैं. ये दोनों ही टी-शर्ट पहने हुए हैं. साथ ही बहन सुहाना भी शर्ट पहनी हुईं उनके साथ पोज कर रही हैं.

शाहरुख ने बताया कि ये तस्वीर अबराम के जन्मदिन की है. इसी के साथ उन्होंने अपने बच्चों की एक और फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.

 

View this post on Instagram

 

Another sweet picture from AbRam’s birthday party... #fathersloveoverload

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने ‘Avengers’ थीम के साथ मनाया बेटे अबराम खान का 6वां जन्मदिन, सामने आई ये लेटेस्ट फोटोज

इस फोटो को ट्विटर पर हजारों लोगों ने लाइक किया है और ये तेजी से वायरल (viral) भी हो रही है. गौरतलब है कि शाहरुख अपने काम को लेकर जितना सक्रिय हैं उतना ही वो अपने परिवार का भी ख्याल रखते हैं. बचपन से देखा गया है कि अबराम अपने पिता शाहरुख के साथ फिल्म प्रमोशन्स और शूटिंग सेट्स पर उनके साथ मौजूद रहते हैं.

बात करें आर्यन और सुहाना की तो उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी कयास लगाया जा रहा है. इसी दौरान शाहरुख ने भी अपने बच्चों को लेकर बात करते हुए मीडिया में कहा था कि उनके बच्चे अपनी पसंद का करियर चुन सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी.