शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की फिल्म का टीजर आया सामने, Video में दिखा खूबसूरत अंदाज
शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सुहाना की शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' का टीजर इंटरनेट पर देखने को मिला है. फिल्म का ये टीजर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उसे देखकर फैंस काफी खुश हैं.
Suhana Khan Video: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सुहाना के फैंस उनके बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच अब उनकी शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' (The Grey Part of Bule) का टीजर सोशल मीडिया पर देखने को मिला है. फिल्म के इस टीजर में सुहाना बेहद खूबसूरत लग रही हैं और ये टीजर किसी हॉलीवुड रोमांटिक फिल्म जैसा फील भी देता है.
फिल्म के इस टीजर को सुहाना के एक फैन क्लब ने सोशल मीडिया शेयर किया है जो अब हर तरफ वायरल (viral) भी हो रहा है. इस टीजर में सुहाना एक शख्स के साथ बात कैंडिड अंदाज में बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. फिल्म के टीजर को देखने के बाद लोग सुहाना को बधाई देते हुए कमेंट भी कर रहे हैं.
फैंस का कहना है कि वो उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद हैं कि वो सभी का दिल जीत लेंगी. आपको बता दें कि शाहरुख खान ने अपने बच्चों के करियर को लेकर बात करते हुए कहा था कि वो जिस किसी फील्ड में चाहें अपना करियर बना सकते हैं लेकिन उससे पहले उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी.
सुहाना इन दिनों न्यूयॉर्क एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं और अब लगता है कि ये फिल्म उनके स्कूल के प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
ये भी बता दें कि सुहाना का एक प्ले देखने के बाद शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि वो बॉलीवुड के लिए तैयार हैं और यहां धूम मचा देंगी. अब उनकी शॉर्ट फिल्म का ये वीडियो देखने के बाद फैंस की उम्मीदें उनसे और भी बढ़ गई हैं.