शाहरूख खान ने की सुपर बॉल समारोह में शकीरा के परफॉर्मेस की सराहना

बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) ने सुपर बॉल समारोह में 'वेनऐवर' (Whenever) की गायिका शकीरा के दमदार परफॉर्मेस के लिए उनकी जमकर सराहना की. शाहरूख मंगलवार को सुपर बॉल 2020 में शकीरा के जबरदस्त डांस को देखकर उनके मुरीद बन गए.

शाहरुख खान और शकीरा (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) ने सुपर बॉल समारोह में 'वेनऐवर' (Whenever) की गायिका शकीरा (Shakira) के दमदार परफॉर्मेस के लिए उनकी जमकर सराहना की. शाहरूख मंगलवार को सुपर बॉल 2020 में शकीरा के जबरदस्त डांस को देखकर उनके मुरीद बन गए. ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने शकीरा के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इस फैन मेड वीडियो को आप नहीं कर सकते हैं मिस

उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "बहुत खूब, बहुत मेहनती और बेहद मनोरंजक. हमेशा से मेरी फेवरिट."

अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने शकीरा की एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह लाल रंग के परिधान में झूमते हुए नजर आ रही हैं. शकीरा भी शाहरुख की प्रशंसक हैं. वे पहले कह चुकी हैं कि वे किंग खान की बहुत बड़ी फैन हैं.

ये भी पढ़ें: गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ गाने के मिम्स पर छाए विराट कोहली, सनी लियोनी और शकीरा, वीडियो देख आप भी लोटपोट हो जाएंगे

उन्होंने ट्वीट किया था, "मैं हमेशा से ही शाहरुख की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं..किसी दिन उनके साथ काम करना पसंद करूंगी. बिग किस, शाहरूख."

Share Now

\