कमाल की खूबसूरत हैं Femina Miss India 2020 का खिताब जीतने वाली मानसा वाराणसी, देखिए उनकी ये 5 ग्लैमरस तस्वीरें
मानसा की तो वो 23 साल की हैं. वो हैदरबाद में रहती हैं, उन्होंने मिस तेलंगाना का खिताब भी जीता था. मानसा एक इंजिनियरिंग स्टूडेंट रही हैं. वो FIX सर्टिफिकेशनइंजिनियर के तौर पर काम करती हैं. उन्हें किताबे पढना, डांस और म्यूजिक से काफी लगाव है.
फेमिना मिस इंडिया 2020 (Femina Miss India 2020) का खिताब जीता है तेलंगाना की मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने. टॉप 5 में मानसा के सामने ख़ुशी मिश्रा, रति हुल्जी, मनिका शेओकांड और मान्या सिंह थी. जिन्हें हराकर उन्होंने ये खिताब अपने नाम किया. ये इवेंट 10 फरवरी को मुंबई के फ्लश होटल में आयोजित किया गया था. जहां वाणी कपूर, चित्रागंदा सिंह, नेहा धूपिया, पुलिकित सम्राट और अपारशक्ति खुराना भी पहुंचे. इन तमाम सितारों की मौजूदगी में फेमिना ने 2020 के अपने ताज के लिए मानसा वाराणसी को चुना.
बात करें मानसा की तो वो 23 साल की हैं. वो हैदरबाद में रहती हैं, उन्होंने मिस तेलंगाना का खिताब भी जीता था. मानसा एक इंजिनियरिंग स्टूडेंट रही हैं. वो FIX सर्टिफिकेशनइंजिनियर के तौर पर काम करती हैं. उन्हें किताबे पढना, डांस और म्यूजिक से काफी लगाव है. मानसा कमाल की खूबसूरत हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे देखकर कोई भी उनका फैन बन जाए. आप भी देखिए उनकी ये दिलचस्प तस्वीरें. यह भी पढ़े: Femina Miss India 2020 Winner: तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने जीता फेमिना मिस इंडिया का खिताब
आपको बता दे कि इस इवेंट को अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया. जबकि नेहा धूपिया इस इवेंट की ऑफिशियल पेजेंट रहीं. पुलकित सम्राट और चित्रागंदा सिंह फिनाले वेनेट के पैनलिस्ट थे और वाणी कपूर स्टार परफॉर्मर.