Exclusive Video: बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर बोली सारा अली खान, कहा- मैं 90 किलो से ज्यादा थी, मुझे नहीं लगा था मैं वजन घटा पाउंगी

बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और अपनी पर्सनालिटी के जलवे बिखेरने वाली सारा अली खान इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'लव आज कल' के प्रचार में जोरों शोरों से जुटी हुई हैं. हाल ही में सारा ने अपने उस वक्त का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था जिसमें एख गया कि उनका वजन काफी ज्यादा है.

सारा अली खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और अपनी पर्सनालिटी के जलवे बिखेरने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) के प्रचार में जोरों शोरों से जुटी हुई हैं. हाल ही में सारा ने अपने उस वक्त का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था जिसमें एख गया कि उनका वजन काफी ज्यादा है. सारा के उस वीडियो को देखकर लोग हैरान थे और उन्हें भी यकीन नहीं हो हो रहा था कि स्लिम और ट्रिम दिखने वाली सारा भी कभी इतनी मोटी थी. अब अपनी फिल्म के प्रचार के दौरान सारा ने अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की पूरी कहानी सुनाई है.

सारा ने लेटेस्टली हिंदी के साथ हुई बातचीत में बताया कि वजन घटाने का उनका संघर्ष काफी तकलीफों से भरा था और एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें लगा कि वो ये नहीं कर पाएंगी. सारा ने लाहा, "जब मैंने बॉडी ट्रेनिंग शुरू की थी तब मेरा वजन 90 किलो से ज्यादा हुआ करता था और तब मैंने निश्चय किया था कि मैं एक्टर बनना चाहती हूं. मुझे याद कि जब मैं जिम गई थी मुझसे 3 क्रंचेस से ज्यादा होते नहीं थे. तो मुझे नहीं लगा था कि मैं वजन घटा पाउंगी. मैं पढ़ाई में भी ठीक ठाक थी, तो सोचा था कि वकालत करके मैं निकल जाउंगी और इतनी मेहनत करने की जरूरत है नहीं. लेकिन फिर मुझे बहुत चाहत थी कि मैं ये करूं और एक्टर बनू. मुश्किल तो था, लेकिन जब आप किसी चीज को पूरे जी जान से चाहते हो, फिर वो चाहे वेट लॉस हो या फिर एक्टिंग, वो मुश्किल ज्यादा मुश्किल नहीं लगती. तो मैं अगले दिन वापस जिम गई, पहले 5 क्रंचेस किये फिर 6  और अब तो कई ज्यादा कर सकती हूं."

सारा ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत से पहले सारा ने काफी मेहनत की और नतीजा ये है कि सारा आज हिंदी फिल्म की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन के साथ वैलेंटाइन्स डे पर डेट पर जाएंगी सारा अली खान, मीडिया को बताया पूरा प्लान

सारा जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ रोमांटिक फिल्म 'लव आज कल' में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है और ये आनेवाली 14 फरवरी, वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज हो रही है.

Share Now

\