OM - The Battle Within: दिल बेचारा की हिरोइन संजना संघी अब आदित्य रॉय कपूर के साथ आएंगी नजर
फिल्म ओम: द बैटल विदइन के मेकर्स ने संजना संघी के अंदर अपनी फिल्म की हिरोइन के सारे गुण देखें हैं. ऐसे में उन्होंने संजना को इस फिल्म के लिए चुना है.
Sanjana Sanghi in OM - The Battle Within: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) को दर्शकों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म में सुशांत के अपोसिट संजना संघी नजर आई थी. फिल्म में उनके काम की भी काफी तारीफ़ हुई थी. ऐसे में अब संजना एक बार फिर अपने अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीतने जा रही हैं. इस बार संजना का दम दिखाई देगा अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ. दरअसल 16 नवंबर को आदित्य रॉय ने जन्मदिन मनाया था. इस दिन उन्होंने अपनी नई फिल्म ओम: द बैटल विदइन का ऐलान किया था. इस फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं टीनू वर्मा के बेटे कपिल. ऐसे में अब इस फिल्म के साथ संजना संघी भी जुड़ गई हैं.
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक फिल्म के मेकर्स ने संजना संघी के अंदर अपनी फिल्म की हिरोइन के सारे गुण देखें हैं. ऐसे में उन्होंने संजना को इस फिल्म के लिए चुना है. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें अहमद खान ने पोर्टल से बात करते हुए कहा कि संजना ने दिल बेचारा फिल्म में कीजी के रोल को बेहतरीन ढंग और जिम्मेदारी से निभाया था. ओम के लिए भी इसी तरह के रोल और डेडिकेशन की जरूरत है. ऐसे में संजना इस किरदार पर पूरी तरह से शूट हो रही हैं.
अहमद ने अपनी बातचीत में बताया कि फिल्म ओम देश के 3 शहरों में शूट की जाएगी, इसके साथ ही फिल्म का कुछ हिस्सा विदेश में शूट किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च तक खत्म करने की कोशिश की जाएगी. जबकि फिल्म की 2021 के अंत तक में रिलीज किया जाएगा.