Confirmed: फिल्म 'भारत' के बाद कोरियन फिल्म 'वेटरन' में नजर आएंगे सलमान खान
सलमान खान (Photo Credits: Facebook)

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने पुष्टि की है कि वह एक और हिट कोरियाई फिल्म ‘वेटरेन’ (Veteran) के हिंदी रीमेक में काम करेंगे. साल 2014 में आई कोरियाई फिल्म ‘ओडे टू माय फादर’ के रीमेक ‘भारत’ की रिलीज का इंतजार कर रहे सलमान ने कहा कि उनके बहनोई एवं अभिनेता-प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने ‘वेटरेन’ के अधिकार हासिल कर लिए हैं.

साल 2015 में आई यह कोरियाई फिल्म एक जासूस के ईर्द-गिर्द घूमती है जो एक आपराधिक गिरोह चलाने वाले युवा और सफल व्यक्ति का पीछा करता है. सलमान (53) ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं ‘वेटरेन’ कर रहा हूं. अतुल के पास अधिकार हैं. यह अच्छी फिल्म है. संजय लीला भंसाली की फिल्म के बाद हम यह फिल्म करेंगे.’’

 

View this post on Instagram

 

‪#Bharat wishes every one a happy Republic Day... Jai Hind..‬ ‪@Bharat_thefilm

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

आपको बता दें कि सलमान इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच खबर आई कि वो अपनी फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग का काम भी शुरू करेंगे. अब इन दोनों प्रोजेक्ट्स को निपटाने के बाद सलमान 'वेटरन' फिल्म का काम हाथ में लेंगे.