सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 13' का कर रहे हैं इंतजार, तो इस खबर को पढ़ना न भूलें

सलमान खान के टीवी शो 'बिग बोस' के 12 सीजन्स की सफलता के बाद अब जल्द आ सकता है इसका तीसरा पार्ट

सलमान खान (Photo Credits: Facebook)

सलमान खान (Salman Khan) अपनी बॉलीवुड फिल्मों से दर्शकों का जितना दिल जीत रहे हैं उतना ही छोटे पर्दे पर उनका टीवी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) पिछले 12 साल से फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है. हर साल ऑडियंस बेसब्री से उनके उस शो का इतंजार करती है. पिछले साल इस शो को दीपिका कक्कड़ ने जीता और अब 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) का फैंस इंतजार कर रहे हैं.

इसी बीच शो के 13वें सीजन को लेकर मीडिया में नई जानकारी सामने आई है. आजतक पर छपी खबर के अनुसार, इस बार इस शो को नए सीजन पर शूट करने का प्लान बनाया जा रहा है. बीते कई सालों से बिग बॉस को मुंबई (Mumbai) से करीब लोनावाला (Lonavala) में शूट किया जाता था. लेकिन अब इसके मेकर्स इसे एक नई जगह पर शिफ्ट करने की तैयारी में हैं.

इसी के साथ जैसा कि हम सब जानते हैं इस शो को हर साल एक नए थीम एक साथ पेश किया जाता है. तो इस बार इसके मेकर्स शो पर क्या आकर्षक थीम लाएंगे ये अभी फाइनल नहीं हो पाया है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल पर छपी खबर के अनुसार, बिग बॉस के सेट को डिजाइन करनेवाले ओमंग कुमार ने बताया कि फिलहाल वो 'बिग बॉस मराठी' (Bigg Boss Marathi) पर काम कर रहे हैं. ये एक प्रक्रिया के तहत होता है और इसके बाद 'बिग बॉस 13' पर काम शुरू किया जाएगा.

आपको बता दें कि सलमान खान के इस शो से कई सारे लोगों ने पॉपुलैरिटी हासिल की है तो वहीं कईयों ने सुर्खियां बटोरी हैं.  अब फैंस को उस पल का इंतजार है जब कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो के अगले सीजन की घोषणा कर दी जाएगी.

Share Now

\