सलमान खान अपने पिता सलीम खान के दिल के काफी करीब माने जाते हैं. हर मुश्किल घड़ी में सलीम खान ने अपने बेटे का साथ दिया है. वह उन्हें हमेशा सपोर्ट करते आए हैं. मंगलवार को सलमान ने अपने पिता सलीम खान की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. तस्वीर में सलीम खान का जवानी वाल लुक देखा जा सकता है. फैन्स इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. शेयर होने के कुछ मिनट बाद ही इस तस्वीर पर कई रीट्वीट्स और लाइक्स आ चुके हैं.
सलमान ने इस फोटो को शेयर करते वक्त लिखा कि, "मेरे पिता सबसे हैंडसम है"
My daddy the hamsommest ! pic.twitter.com/OvVsKpuFcb— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 7, 2018
अगर वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो सलमान इस समय अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में वयस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू और सुनील ग्रोवर को भी अहम रोल में देखा जाएगा. अली अब्बास जफर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल ईद के अवसर पर रिलीज हो सकती है.
मंगलवार को सलमान अपने ब्रदर इन लॉ आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' के ट्रेलर लॉन्च में भी नजर आए थे. सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है और इस फिल्म में आयुष शर्मा के अपोजिट वरीना हुसैन को देखा जाएगा.