काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को लेकर जोधपुर कोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला
सलमान खान के लिए कोर्ट के फैसला बेहद जरूरी था और इसके चलते उनके काम पर भी काफी असर पड़ सकता था
यहां अदालत ने अभिनेता सलमान खान को राहत देते हुए उन्हें हर बार विदेश यात्रा पर जाने से पहले अनुमति लेने से मुक्त कर दिया. सलमान के वकील एच.एम. सारस्वत ने कहा, "अब सलमान खान को विदेश जाने के लिए हर बार न्यायालय की अनुमति नहीं मांगनी पड़ेगी."
सारस्वत ने कहा, "लेकिन, उन्हें यात्रा के समय की अवधि, तारीख, गंतव्य स्थल, रुकने का स्थान, यात्रा कार्यक्रम की जानकारी अदालत को देनी होगी."
बचाव पक्ष ने सत्र अदालत में ऐसी ही एक याचिका दायर कर जमानत की शर्तो के उस आदेश को बदलने की मांग की थी जिसके अनुसार खान को विदेश जाने के लिए हर बार अदालत की अनुमति मांगनी पड़ती है.
सारस्वत ने कहा, "लेकिन हमने यह प्रार्थनापत्र वापस ले लिया और एक आज एक नया प्रार्थना पत्र दिया जिसे न्यायाधीश चंद्र कुमार सोंगारा ने स्वीकार कर लिया."
बता दें कि सलमान खान को 5 अप्रैल, 2018 को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी. वहीं सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और एक्ट्रेस नीलम को इस मामले में बरी कर दिया गया था.
सलमान ने दो दिन जेल में ही बिताई जिसके बाद 25-25 हजार के दो जमानती मुचलके भरने के बाद उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया था.