Confirmed: सलमान खान ने दिया मोनीश बहल को बड़ा तोहफा, बेटी प्रनुतन बहल को बॉलीवुड में लॉन्च करने का किया फैसला
सलमान खान, मोनीश बहल और प्रनुतन बहल (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान ने बॉलीवुड में अब तक न जाने कितने ही लोगों की किस्मत चमकाई. अब वो एक्टर मोनीश बहल की बेटी प्रनुतन बहल को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. इस बात को लेकर बीते कुछ दिनों से मीडिया में खबर भी थी. कहा जा रहा था कि प्रनुतन जल्द ही सलमान खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही फिल्म में जहीर इकबाल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. अब खुद सलमान ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए एक मजेदार पोस्ट भी किया है.

उन्होंने प्रनुतन की एक पिक्चर को शेयर करते हुए लिखा, “यह लो! जहरो की हीरोइन मिल गई. स्वागत करो प्रनुतन बहल का. नुतनजी की पोती और मोन्या की बेटी को बड़े पर्दे पर इंट्रोड्यूस कराने पर गर्व महसूस कर रहा हूं.”

बता दें कि सलमान ने प्रनुतन के पिता मोनीश बहल के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके है कौन’ और ‘हम साथ साथ है’ में काम किया था. सलमान और उनकी दोस्ती भी काफी अच्छी है. अब सलमान उन्हें अपनी दोस्ती का कुछ इस तरह सिला दे रहे हैं कि उन्होंने उनकी बेटी को बॉलीवुड में लॉन्च करने का फैसला किया है.

अपने बॉलीवुड डेब्यू पर बात करते हुए प्रनुतन ने एक समाचार पत्र से कहा, “जब मुझे पता चला कि सलमान सर मुझे लॉन्च कर रहे हैं तब मैं भावुक हो गई. मैंने अपनेमाता-पिता और बहन को गले से लगा लिया. मैं हमेशा इस लम्हें को याद करूंगी.”