नेफ्लिक्स (Netflix) की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) से शुमारत हासिल करने वाली एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने इंटरनेट पर अपनी बोल्ड (bold) और सेक्सी फोटो (sexy photo) पोस्ट करके बवाल मचा दिया है. इस फोटो को अब इंटरनेट पर काफी लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं. 'सेक्रेड गेम्स' में कुकु (Kuku) का किरदार निभाकर कुब्रा ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. शो के साथ ही कुब्रा का किरदार भी जबरदस्त हिट साबित हुआ.
कुब्रा एक शादी समारोह अटेंड करने जा रहीं थी जिसके लिए उन्होंने हॉट अंदाज में तैयार होकर सोशल मीडिया पर अपनी इस फोटो को शेयर किया.
View this post on Instagram
कुब्रा ने इस खूबसूरत ड्रेस में फोटोज और वीडियोज भी पोस्ट किए हैं.
View this post on Instagram
💚 for @thesambawedding 💚@papadontpreachbyshubhika @anomalybyanam @juhi.ali @makeupbyleenathawani
बात करें 'सेक्रेड गेम्स' की तो इसके पहले पार्ट में कुब्रा का किरदार कुकू का अंत हो जाता है. ऐसे में फैंस उन्हें इस शो में काफी मिस कर रहे हैं. इस शो के दूसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
'सेक्रेड गेम्स 2' (Sacred Games 2) की रिलीज के साथ ये इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी बन गई है. नवाजुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) के गणेश गायतोंडे (Ganesh Gaitonde) का किरदार समेत इसकी कहानी में कई बदलाव सामने आए हैं. ऐसे में दर्शक भी इसके दूसरे पार्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं.