Ranveer-Deepika Marriage Anniversary: तिरूपति के बाद स्वर्ण मंदिर पहुंचे रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, रॉयल लुक ने जीता फैंस का दिल, See Pics

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी शादी क सालगिरह मनाने 14 नवंबर को तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए पहुंचे थे. इसके बाद अब इन दोनों ने अमृतसर जाकर स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

Ranveer Singh-Deepika Padukone 1st Marriage Anniversary: रणवीर सिंह और दीपिका अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं और ऐसे में इस शुभ घड़ी को और भी यादगार बनाने के लिए ये दोनों  14 नवंबर को तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) दर्शन करने पहुंचे थे. अब इसके बाद दीपवीर (Deepveer) ने अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर (Golden Temple, Amritsar) में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया. सोशल मीडिया पर आई इनकी लेटेस्ट फोटोज में ये दोनों मंदिर दर्शन के दौरान अपने रॉयल लुक में नजर आए. इनका अंदाज देखने लायक था और इनका ट्रेडिशनल अटायर इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है.

इंटरनेट पर वायरल हो रही लेटेस्ट फोटोज में जहां दीपिका मांग में सिंदूर और काल रंग की खूबूसरत ड्रेस में नजर आईं वहीं रणवीर सिर पर कपड़ा बांधे ट्रेडिशनल कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट में बेहद हैंडसम लग रहे थे. ये भी पढ़ें: FIRST PICS: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने तिरुपति बालाजी में मत्था टेककर मनाई शादी की पहली सालगिरह

मंदिर दशन के दौरान रणवीर दीपिका को प्रोटेक्ट भी करते हुए नजर आए. फोटोज में देखा गया कि इनके साथ इनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे.

दीपवीर के फैन क्लब्स ने सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज को शेयर किया है और इसकी चर्चा भी हो रही है. आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका ने कोंकणी और सिख रीति रिवाज का पालन करते हुए 14 और 15 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो स्थित खूबसूरत लोकेशन पर शादी की थी.

Share Now

\