सलमान खान से अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि वह शादी कब करेंगे. हाल ही में सलमान खान के शो 'दस का दम' पर शाहरुख खान और रानी मुख़र्जी पहुंचे थे. इन तीनों सितारों ने एक साथ खूब मस्ती की. शो के दौरान रानी ने सलमान की शादी को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर आप सब हैरान रह जाएंगे. रानी के बयान को सुनकर सलमान खुद दंग रह गए. दरअसल, इस एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रानी सलमान से कहती हैं कि, "शादी-वादी छोड़ो...सीधे बच्चें पैदा कर लों."
वैसे रानी के इस मजाक के अलावा वीडियो में आप और भी बहुत कुछ देख सकते हैं. सलमान, रानी और शाहरुख एक साथ 'लुंगी डांस' नामक गाने पर डांस करते हुए भी दिखें. यह गाना शाहरुख की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का है और इसे यो यो हनी सिंह ने गाया है.
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान को जल्द ही फिल्म 'भारत' में देखा जाएगा. इस फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और तब्बू भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी कोरियाई ड्रामा फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ से प्रेरित है. अली अब्बास जफर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और यह फिल्म अगले साल ईद के अवसर पर रिलीज हो सकती है.