रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, विलेन के रोल में नजर आएगा ये शानदार एक्टर

रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 को डायरेक्ट किया है निर्देशन गोपी पुथरन ने. जबकि ये फिल्म 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, विलेन के रोल में नजर आएगा ये शानदार एक्टर
मर्दानी 2 ट्रेलर (Image Credit: YouTube)

नवरात्रि के मौके पर रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) फिल्म मर्दानी 2 (Mardaani 2) का दमदार टीजर रिलीज किया गया था. ऐसे में अब रानी मुखर्जी की इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर (Mardaani 2 Trailer) रिलीज हो चुका है. फिल्म में रानी एक बार फिर से अपने साहसी और निडर किरदार में नजर आने जा रही है. इस बार फिल्म के प्लाट को कोटा में सेट किया गया है. जहां शिवानी के सामने एक 21 साल के खतरनाक सीरियल किलर को पकड़ने की चुनौती है. जो शहर में रहने वाली लड़कियों का किडनेप करके उनका रेप करता है और फिर उन्हें बुरी तरह से मार डालता है. ऐसे में शिवानी उसे 2 दिन में पकड़ने का चैलेंज लेती हैं. जिसके बाद वो पूरी पुलिस फ़ोर्स के साथ शहर में इस किलर को तलाशने में निकल जाती है.

फिल्म के ट्रेलर में एक बार फिर रानी मुखर्जी का पुराना दम खम दिखाई दे रहा है. लेडी पुलिस ऑफिसर के रूप में रानी देखते ही बनती है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर में इसके विलेन को रिविल नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रानी के अपोसिट फिल्म में विलेन बने है टीवी एक्टर विशाल जेठवा. विशाल को टीवी शो भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप में अकबर के रोल में देखा जा चुका है.

इस फिल्म को डायरेक्ट किया है निर्देशन गोपी पुथरन (Gopi Puthran) ने. जबकि ये फिल्म 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. आपको बता दे कि साल 2014 में मर्दानी रिलीज हुई थी इस फिल्म रानी मुखर्जी के अपोसिट राज भसीन विलेन के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला था.


संबंधित खबरें

IIFA Awards 2024: टीवी पर कब और कहां देखें आयफा अवार्ड्स? शाहरुख खान, विक्की कौशल, रेखा और अन्य बॉलीवुड सितारों का जलवा

Durga Puja 2024: मुंबई के 5 पंडाल जहां बॉलीवुड सितारे दुर्गा पूजा में होंगे शामिल, आप भी कर सकते हैं विजिट!

Amitabh Bachchan And Shah Rukh Khan: 17 साल बाद स्क्रीन पर साथ आएंगे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान! आखिरी बार 2006 में आए थे नजर

Rani Mukerji को बचपन से पसंद है 'मदर इंडिया', बोलीं - मुझे उन कहानियों का हिस्सा बनना हमेशा ही अच्छा लगता है जिनमें महिला बदलाव लेकर आती है

\