रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा ने एक बार फिर शेयर की Nude तस्वीर, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
साक्षी चोपड़ा (Image Credits: Instagram)

मशहूर टीवी शो रामायण के निर्देशक रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की परपोती साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) हमेशा से ही अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं. जिस कारण वो कुछ लोगों के निशाने पर भी आ जाती है. तो कई लोगों को साक्षी (Sakshi Chopra) का बेबाक अंदाज खूब पसंद भी आता है. यही वजह है कि साक्षी बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है. जिस कारण वो हमेशा ही सुर्खियों में भी रहती हैं. ऐसे में साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) ने एक बार फिर अपनी बेहद ही बोल्ड (Bold) तस्वीर शेयर की है.

साक्षी चोपड़ा ने इस बार जो तस्वीर शेयर की है. उसमें वो पूरी तरह से टॉपलेस है साथ ही पर्पल कलर की विग पहनी हैं. इसे साक्षी का सबसे बोल्ड लुक भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब साक्षी ने सोशल मीडिया पर ऐसी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हो इससे पहले वो ऐसी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

rare supply drop

A post shared by saksh (@sakshichopraa) on

 

View this post on Instagram

 

If you had one wish, what would it be?

A post shared by saksh (@sakshichopraa) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by saksh (@sakshichopraa) on

साक्षी की बात करें तो वो बाकी बॉलीवुड स्टार किड्स से काफी अलग है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा रुचि नहीं है ना ही एक्टिंग में. इसलिए एक्टिंग के कई ऑफर आने के बाद भी उन्होंने उसे मना कर दिया. वैसे साक्षी को गाने का काफी शौक है. इसलिए वो कई सारे शोज करती रहती है साथ ही उनके यूट्यूब चैनल पर उनके कई गानें भी मौजूद है. इसके साथ ही साक्षी एक मॉडल भी है. अपनी मॉडलिंग कि तस्वीरें भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करती दिखाई देती हैं.