पंजाब में राखी सावंत के साथ छेड़छाड़, रोकर कहा- मुझे मीका सिंह याद आ गए
राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. हाल ही में भी उन्हें अपने एक बयान की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा था. उन्होंने कहा था कि आवश्यकता पड़ने पर वह 2000 बम के साथ पाकिस्तान में कूद जाएंगी.
राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. हाल ही में भी उन्हें अपने एक बयान की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा था. उन्होंने कहा था कि आवश्यकता पड़ने पर वह 2000 बम के साथ पाकिस्तान में कूद जाएंगी. अब राखी के साथ छेड़छाड़ की खबर सामने आई है. राखी के अनुसार एक रेसलिंग शो (Wrestling Show) के प्रमोशन के दौरान उनके साथ कुछ युवकों ने अश्लील हरकतें की. दरअसल, राखी सावंत पंजाब (Punjab) के लुधियाना शहर में द ग्रेट खली (The Great Khali) के साथ एक ओपन जीप में एक रेसलिंग शो को प्रमोट कर रही थी. तब अचानक से कुछ युवक जीप पर चढ़ गए और उनके साथ गंदी हरकत करने लगें. विरोध करने पर वो लड़के वहां से भाग गए.
राखी इस घटना के बारे में बात करते हुए रोने लगीं और कहा कि वो दोबारा कभी पंजाब नहीं आएंगी. उन्होंने कहा कि, 'मेरे मन में पंजाबियों के लिए काफी रिस्पेक्ट थी लेकिन इन युवकों की हरकतों के बाद सम्मान कम हो गया है. जब वो घटना घटी, तब मुझे मीका सिंह (Mika Singh) याद आ गए. उसी के जैसा कोई इंसान था...वो भाग गया...अगर वहां पर रुकता तब मैं उसे बताती."
यह भी पढ़ें:- Video: राखी सावंत को महिला रेसलर ने कंधे पर उठाकर पटका, अस्पताल में हुई भर्ती
राखी सावंत और द ग्रेट खली का कहना है कि उन्हें लुधियाना पुलिस की ओर से सुरक्षा नहीं मिली. इसी वजह से राखी सावंत के साथ छेड़छाड़ हुई. राखी ने यह चेतवानी दी है कि अगर उन्हें सुरक्षा नहीं मिली तो वह रेसलिंग नहीं करेंगी.