राखी सावंत का विवादित बयान, कहा- अनूप जलोटा के साथ शावर लेना चाहती हूं
राखी सावंत एक बार फिर अपने बयान से लोगों को हैरान करती हुईं नजर आ रही हैं, इस बार उन्होंने जसलीन मथारू पर निशाना साधा है
राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स और विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में वो वूट के चैट शो 'बिग बॉस बज़' (Bigg Boss Buzz) में पहुंची जहां उन्होंने बिग बॉस को लेकर कई मजेदार बातचीत की. अपने बिग बॉस के दिनों को याद करते हुए राखी कहने लगीं, "बिग बॉस वर्जिन हैं और जब मैं बिग बॉस सीजन 1 में गईं तब मैं ही उनकी पत्नी थी. वो बार बार मुझसे कहते थे कि 'बिग बॉस चाहते हैं कि राखी अंदर आएं."
इसके बाद जब राखी से पूछा गया कि बिग बॉस सीजन 12 में उनके पसंदीदा कांटेस्टेंट कौन हैं? तो उन्होंने श्रीसंत का नाम लिया. राखी ने कहा कि शो में श्रीसंत को एक्टिव रहने की जरूरत है क्योंकि वो यहां कुछ करते ही नहीं बल्कि हमेशा घर जाने की जिद्द करते हैं. ऐसे में उन्हें घर जाने से भला कौन रोकता है?
गौरतलब है कि हाल ही में राखी सावंत ने अपने स्तन दान की बात कही थी. इसपर शो के होस्ट अपार्शक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने इसे लेकर उनसे सवाल किया और पूछा कि बिग बॉस में उनके मुताबिक किस कांटेस्टेंट को क्या दान करना चाहिए? इसपर राखी ने बारी-बारी से सभी का नाम लेकर बताया. जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के बारे में कहते हुए उन्होंने कहा, "जसलीन को अनूप जलोटा (Anup Jalota) को मुझे दान में दे देना चाहिए क्योंकि मैं उन्हें खरीदने को तैयार हूं. मैं उनके साथ शावर लेना चाहूंगी क्योंकि जसलीन तो उन्हें कपड़े देने को तैयार नहीं है तो बचा ही क्या है?
श्रीसंत के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें अपना गुस्सा दान देना चाहिए क्योंकि गुस्सा उनकी नाक पर रहता है. करणवीर बोहरा के बारे में राखी ने कहा कि उन्हें अपने बाल दान करना चाहिए क्योंकि चेहरे पर सिर्फ वही दिखता है.