करोड़ों का घाटा झेल रही है रजनीकांत की फिल्म 'दरबार', निर्देशक ए आर मुरुगादॉस को लेनी पड़ रही है पुलिस प्रोटेक्शन

रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' को लेकर एक नया विवाद उभरता दिखाई दे रहा है. फिल्म के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर बीते काफी समय से खबरें सामने आ रही थी. बताया जा रहा था कि फिल्म को हुए नुक्सान के चलते अब फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स के एक ग्रुप ने अपने हर्जाने की मांग की थी.

रजनीकांत और ए आर मुरुगादॉस (Photo Credits: Instagram)

रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'दरबार' (Darbar) को लेकर एक नया विवाद उभरता दिखाई दे रहा है.  फिल्म के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर बीते काफी समय से खबरें सामने आ रही थी. बताया जा रहा था कि फिल्म को हुए नुक्सान के चलते अब फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स के एक ग्रुप ने अपने हर्जाने की मांग की थी. इसे लेकर अब निर्देशक ए आर मुरुगादॉस (A. R. Murugadoss) ने मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) का दरवाजा खट खटाते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपनी याचिका में उन्होंने नाराज फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स से अपनी सुरक्षा की मांग की है. फिल्म के एक डिस्ट्रीब्यूटर ने इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में कहा, "प्रोड्यूसर्स से बातचीत का कोई परिणाम नहीं मिल पाया. दरबार के मेकर्स ने सरेआम क्लेम किया कि फिल्म ने तकरीबन 25 करोड़ का नुक्सान सहा है. इसके एक हफ्ते बाद हमें इसका एहसास हुआ क्योंकि कलेक्शन्स उस प्रकार के नहीं थी जैसा कि हमें इससे उम्मीद थी. इसके बाद हमने इसे लेकर लायका प्रोडक्शन्स (Lyca Productions) से बातचीत की और उन्होंने हमें एक हफ्ते रुकने को कहा ताकि इस मामले पर रजनीकांत सर समेत सभी से बात करके एक फैसला किया जाए."

बताया गया कि फिल्म प्रोड्यूसर्स ने आर्थिक नुक्सान का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. आगे बात करते हुए उस डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया, "सुपरस्टार के सम्मान हो ध्यान में रखते हुए हमने फिल्म को एक-दो हफ्ते और चलाए रखा जबकि हमें नुक्सान हो रहा था. हमने फिर से लायका से बातचीत की लेकिन उन्होंने कहा कि वें अब तक 70 करोड़ का घाटा झेल चुके हैं. उन्होंने रजनीकांत सर और मुरुगादॉस को बड़ी रकम फीस के तौर पर दी थी और इसलिए हमें अब उनसे बात करने को कहा गया है."

ये भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म दरबार हुई रिलीज, थियेटर्स के बाहर फैंस का लगा मेला

सूत्रों के अनुसार, 200 करोड़ के बजट में से तकरीबन 70 प्रतिशत पैसे रजनीकांत की सैलरी में गए है. अब फिल्म को लेकर विरोध कर रहे डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कहा है कि अगर उनकी मामला हल नहीं होता है तो वें भूख हड़ताल पर जाएंगे.

Share Now

\