लाल सिंदूर और हरी साड़ी- देखें प्रियंका चोपड़ा का सुहागन अवतार, पति निक जोनस भी हैं साथ
ईसाई रीति रिवाज से शादी करने के बाद आज प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने हिंदू परंपरा का पालन करते हुए शादी की
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने जोधपुर में एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर जीने और मरने की कसमें खाई. 1 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace) में ईसाई रीति (Christian Tradition) रिवाज से शादी करने के बाद इन्होंने हिंदू परंपरा का पालन करते हुए शादी की. शादी का मांगलिक कार्यक्रम बेहद खूबसूरत ढंग से संपन्न हुआ. शादी में प्रियंका और निक के परिवार वालों के साथ ही उनके करीबी रिश्तेदार पर मौजूद थे.
आज प्रियंका और निक जोधपुर एयरपोर्ट पर नजर आए. ये दोनों यहां अपने खूबसूरत अवतार में दिखाई दिए. प्रियंका ने मांग में निक के नाम का सिंदूर पहना हुआ था और इसी के साथ वो हरी साड़ी में नजर आईं. वहीं निक यहां ब्राउन रंग की पेंट और जैकेट में नजर आए. बताया जा रहा है कि ये जोधपुर से अब दिल्ली जा रहे हैं जहां ये अपने करीबी रिश्तेदारों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे.
प्रियंका चोपड़ा में 1 दिसंबर की शाम को अपनी क्रिश्चियन वेडिंग के बाद अपनी मेहंदी सेरिमनी की फोटोज शेयर की थी. इन फोटोज में वो निक अपने दोस्त और अपने परिवार वालों के साथ जमकर जश्न मनाती हुए दिखीं.
ये भी पढ़ें: प्रियंका-निक की संगीत सेरेमनी का शानदार Video आया सामने, परिवारवालों ने सजाई शाम
गौरतलब है कि प्रियंका और निक ने अपनी वेडिंग सेरिमनी को और निजी रखने के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम कर रखे हैं. जानकारी है कि वेडिंग लोकेशन पर जान नेटवर्क जैमर लगाए गए हैं वहीं आसपास के इलाकों में भी कड़ी सुरक्षा का प्रबंध है.
इसके चलते इनकी शादी के फोटोस और वीडियोज मीडिया के हाथ नहीं लग पाए हैं. 1 दिसंबर को शादी के बाद उम्मेद भवन पैलेस पर जमकर आतिशबाजी की गई. आतिशबाजी से जोधपुर मानों गूंज उठा था.