प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को लेकर जोधपुर से आई बड़ी जानकारी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में एक दूसरे से शादी कर ली

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Yogen Shah)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने अपने प्यार को एक कदम आगे ले जाते हुए जोधपुर (Jodhpur) के उमेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace) में एक दूसरे से शादी की. शादी पहले क्रिस्चियन परम्परा (Christian Wedding) से हुई जिसके बाद अगले दिन हिंदू रिती रिवाज (Hindi Tradition) का पालन करते हुए शादी की रस्में अदा की गई. इस दौरान प्रियंका और निक को आशीर्वाद देने उनके परिवार वाले भी वहां मौजूद थे. शादी का कार्यक्रम बेहद ग्रैंड था और इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां भी की गईं थी.

1 दिसंबर को ईसाई रिती रिवाज से हुई शादी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर को ईसाई रिती रिवाज एक दूसरे से शादी की. प्रियंका यहां राल्फ लॉरेन (Ralph Lauren) की ड्रेस में नजर आईं. तो वहीं निक यहां पर पर्पल लेबल टक्सेडो (Purple Label Tuxedo) में दिखे. बताया जा रहा है कि शादी के पहले प्रियंका और निक ने काफी समय तक फोटोशूट कराया जिसके बाद पैलेस के बैक लॉन में शादी का कार्य संपन्न किया गया. शादी 4.30 बजे हुई और यहां निक के पिता केविन पॉल जोनस ने रस्मों की देखरेख की. इसके बाद सभी ने मिलकर फैमिली फोटो के लिए पोज किया जिसके बाद केक कटिंग की गई. प्रियंका और निक को लेकर उनका परिवार बेहद भावुक हो उठा. फैमिली मेंबर्स ने बारी-बारी से स्पीच दिया और उनके प्रति अपना प्रेम दर्शाया.  शादी के बाद प्रियंका और निक होटल की क्लासिक रेड कार में रवाना हुए. इसी के साथ उमेद भवन पैलेस पर जमकर आतिशबाजी भी की गई.

2 दिसंबर को हिंदू रिती रिवाज से हुई शादी

मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, प्रियंका और निक ने 2 दिसंबर को हिंदू रिती रिवाज का पालन करते हुए सात फेरे लिए. परिणीति चोपड़ा ने बताया, "हम ब्राइड्समैड का काम ये था कि हमारे जीजू को किसी भी बात की तकलीफ न हो और वें खुश रहे. लेकिन हमें इस बात की फिक्र करने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि निक ने पूरी जिंदगी खुशी से बिताने का हमें वडा किया है." बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे हल्दी और चूड़ा सेरेमनी की रस्म निभाई गई. जिसके बाद शादी का कार्यक्रम 2 घंटे तक चला. यहां पर सभी मेहमानों ने 'एनपी' (NP- Nick and Priyanka) के इनिशियल वाला ब्रेसलेट पहना हुआ था. शादी के वेन्यू मेरीगोल्ड (Marigold) के फूलों से सजाया हुआ था. इसके बाद खाने की खास तैयारियां को गईं थी. प्रियंका चोपड़ा यहां डोली में मंडप तक पहुंची. इंटरनेट पर इसका एक वीडियो भी देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें: Inside Pics: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने मेहंदी सेरेमनी में जमकर मचाया धमाल

बारात के लिए घोड़े को सुंदर ढंग से सजाया गया (Photo Credits: File Photo)

ये भी बताया गया कि जिस जगह क्रिस्चियन वेडिंग हुई वहीं पर हिंदू ट्रेडिशनल वेडिंग भी की गई. निक यहां शाम को घोड़े पर सवार होकर बारात लेकर पहुंचे. प्रियंका और निक के परिवारवालों ने मेहमानों के लिए देर रात आफ्टर पार्टी भी आयोजित की थी जिसके बाद सभी ने जोधपुर को अलविदा कहा.

Share Now

\