प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के जन्मदिन पर बुक कराया पूरा स्टेडियम, ये Video शेयर करके दी बधाई
अमरीकी पॉप सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर निक के लिए प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उनके इस वीडियो को लाखों ओग देख चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) आज 27 साल के हो गए हैं. ऐसे में इस खास दिन पर प्रियंका उन्हें खुश करने का हर मुमकिन प्रयास कर रही हैं. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर निक के लिए एक स्पेशल वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. प्रियंका ने निक के साथ अपने खूबसूरत पलों को सहेज करके इस वीडियो को बनाया जिसे उन्होंने खास उनके जन्मदिन के लिए संभलकर रखा था.
वीडियो को शेयर करके प्रियंका ने बेहद प्यारा-सा कैप्शन भी दिया. प्रियंका ने लिखा, "मेरे जिंदगी की रौशनी. आपके साथ हर दिन पिछले दिन से बेहतर होता है. इस दुनिया में हर खुशी के आप हकदार हो. मेरी जिंदगी के सबसे उदार व्यक्ति बनने के लिए आपका धन्यवाद. मेरा होने के लिए शुक्रिया. हैप्पी बर्थडे जान. आई लव यू."
इस पोस्ट को लिखकर उन्होंने निक को इसपर टैग किया. निक ने प्रियंका की इस पोस्ट को देखने के बाद उसपर हार्ट एमोजी शेयर करके उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया.
वीडियो के अंत में देखा गया कि प्रियंका और निक एक स्टेडियम में मौजूद हैं और ये दोनों ही स्पोर्ट्स जर्सी में नजर आए. स्टेडियम के चारो तरफ हैप्पी बर्थडे निक (Happy Birthday Nick) लिखा हुआ था. इससे इस बात का अंदाजा लगया जा सकता है कि प्रियंका ने निक के लिए खासतौर पर पूरा स्टेडियम बुक कराया था.
आपको बता दें कि जब प्रियंका ने निक के साथ अपनी शादी के बारे में फैंस को बताया तो उन्हें ये कहकर ट्रोल किया गया कि वो निक से 10 साल बड़ी हैं और निक उनके सामने बच्चे हैं. लेकिन प्रियंका ने ट्रोल्स को नजरअंदाज करते हुए सकारात्मक रूप से अपनी शादीशुदा जिंदगी में कदम रखा.