प्रियंका चोपड़ा ने अपनी 'Bachelorette Party' दोस्तों संग मचाया धमाल, see pics

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अमरीकी पॉप सिंगर निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं

प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

न्यूयॉर्क में ब्राइडल शावर पार्टी के बाद प्रियंका चोपड़ा ने बैचलरेट पार्टी मनाई और उनकी भावी सास ने उनसे 'अच्छा बनने' की गुजारिश की. वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, प्रियंका जल्द ही अमेरिकी गायक निक जोनस के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं. न्यूयॉर्क में ब्राइडल शावर पार्टी के एक सप्ताह के भीतर ही प्रियंका ने साझा किया कि बैचलरेट पार्टी बस अभी शुरू ही हुई है.

भावी दुल्हन प्रियंका ने शनिवार को अपनी मुस्कुराती हुई एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने सफेद रंग की ऑफ-द-शोल्डर स्वेटर पहन रखा है. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैशटैग बैचलरेटवाइब्स."

इस पर जोनस की मां डेनिस ने लाल रंग के हार्ट इमोजी के साथ टिप्पणी की, "अच्छा बनना. पार्टी कहां हुई इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. बता दें कि प्रियंका और निक के अलावा बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

Share Now

\