भारतीय मूल की प्रिया सेराव बनी ‘मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया 2019’

भारतीय मूल की प्रिया सेराव ने ‘मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया 2019’ का खिताब अपने नाम करके देश का गौरव बढ़ाया. सेराव के माता-पिता पश्चिम एशिया से ऑस्ट्रेलिया आ गए थे. उनकी जीत से उनके परिवार में खुशी की लहर है.

प्रिया सेराव (Photo Credits: Instagram)

भारतीय मूल की प्रिया सेराव (Priya Serrao) ने ‘मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया 2019’ (Miss Universe Australia 2019) का खिताब अपने नाम किया.

सेराव के माता-पिता पश्चिम एशिया से ऑस्ट्रेलिया आ गए थे. मेलबर्न में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सेराव ने 26 प्रतियोगियों को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया. अब वह ‘मिस यूनिवर्स’ प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी पेश करेंगी.

सेराव ने अपनी जीत पर कहा, ‘‘ मैं बस अधिक विविधता देखना चाहती हूं और तथ्य यह है कि मेरी जैसी दिखने वाली और मेरी पृष्ठभूमि से आने वाली के लिए यह आश्चर्यजनक है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने इससे पहले किसी सौंन्दर्य प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया और मैंने कभी मॉडलिंग भी नहीं की...तो मेरे लिए यह काफी चौंकाने वाला है.’’

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की बेला कासिम्बा दूसरे और विक्टोरियन मैरिजाना रैडमैनोविक तीसरे नम्बर पर रही.

प्रिया सेराव का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी कई सारी खूबसूरत फोटोज से भरा हुआ है और अब उनकी जीत के बाद कई लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो भी कर रहे हैं.

Share Now

\