प्रिया प्रकाश वारियर ने फिल्म 'फाइनल्स' के लिए गाया गाना, देखें वीडियो
अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर ने आगामी मलयालम फिल्म 'फाइनल्स' के एक गीत को अपनी आवाज दी है. बता दें कि प्रिया प्रकाश पिछले साल 'विंक सीन' यानि की आंख मारने वाले दृश्य के बाद रातोंरात मीडिया सनसनी बन गई थीं. प्रिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 'नी मझाविलु पोल' गाने का बोल सुना जा सकता है.
तिरुवनंतपुरम : अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने आगामी मलयालम फिल्म 'फाइनल्स' (Finals) के एक गीत को अपनी आवाज दी है. पिछले साल 'विंक सीन' (आंख मारने वाले दृश्य) के बाद प्रिया रातोंरात मीडिया सनसनी बन गई थीं. प्रिया ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें 'नी मझाविलु पोल' (Ni mazhavillu pole) गाने का बोल सुना जा सकता है.
उन्होंने इसके साथ लिखा, "मेरे पहले प्रयास पर अद्भुत प्रतिक्रिया देने के लिए मैं तहे दिल से आप लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. अगर आपने अभी तक पूरा वीडियो नहीं देखा है तो मेरे बायो में लिंक पर क्लिक करके पूरा वीडियो देखें."
यह भी पढ़ें : SRIDEVI BUNGALOW Official Teaser 2: प्रिया प्रकाश वारियर के रोमांटिक अंदाज से भरा है फिल्म का टीजर
प्रताप मेम्बुलली द्वारा निर्देशित फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' (Sridevi Bungalow) के साथ प्रिया बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.