TamilRockers पर लीक हुई प्रभास-श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो', ऐसे हो रही है फ्री डाउनलोड

श्रद्धा कपूर और प्रभास स्टारर फिल्म 'साहो' बीते शुक्रवार को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म की रिलीज के साथ ही हैकर्स ने इसपर अपना धावा बोलते हुए इसे ऑनलाइन लीक कर दिया है. फिल्म की अलग-अलग पायरेसी लिंक्स की मदद से इसे इंटरनेट पर फ्री डाउनलोड के लिए मुहैय्या कराया गया है.

फिल्म 'साहो' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'साहो' (Saaho) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई. फिल्म की रिलीज के साथ ये पायरेसी वेबसाइट्स के निशाने पर आ गई है. इस फिल्म को ऑनलाइन पायरेसी वेबसाइट्स द्वारा लार्क कर दिया है. तमिलरॉकर्स (TamilRockers) समेत कई ऐसी ही पायरेटेड फिल्म की कॉपीज लीक करने वाली वेबसाइट्स पर इसे लीक कर दिया गया.

हालांकि भारत सरकार ने पायरेसी वेबसाइट्स के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए सिनेमेटोग्राफी एक्ट (Cinematography Act) में संशोधन किया. इसमें फिल्म पायरेसी करने पर कड़ी सजा का प्रावधान लाया गया. लेकिन बाजूद इसके पायरेसी वेबसाइट्स फिल्म को लीक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

इन वेबसाइट्स पर न सिर्फ फिल्म्स बल्कि वेब सीरीज और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किए कंटेंट भी लीक (leak) कर दिए जाते हैं. हाल ही नवाजुद्दीन सिद्दी और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'सेक्रेड गेम्स 2' के एपिसोड्स भी इसी तरह से ऑनलाइन लीक कर दिए गए.

अब फ्री डाउनलोड लिंक्स (free download links) की मदद से फिल्मों को लीक किया जा रहा है. अगर एक लिंक ब्लॉक की जाती है तो ऐसी कई लिंक्स क्रिएट कर दी जाती है जिसके द्वारा फिल्म लीक की जा सके.

बात करें 'साहो' की तो इसे दर्शकों से मिलाजुला रिस्पोंस मिल रहा है. फिल्म की कहानी और इसके कंटेंट को लेकर दर्शक ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन इस फिल्म में प्रभास के एक्शन की खूब तारीफ हो रही है.

Share Now

\