बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस एवं मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) इंटरनेट पर एक बार फिर अपने बोल्ड कंटेंट (bold content) से बवाल मचा रही हैं. पूनम ने आज अपना एक और स्ट्रिप वीडियो (strip video) पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो किसी आउटडोर लोकेशन पर स्ट्रिप करती हुई नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं और फैंस उनके इस अंदाज को देखकर काफी हैरान भी हैं.
पूनम ने अपने इस वीडियो का नाम 'कमांडो' रखा है. इस वीडियो में पूनम अपने उसी इरोटिक (erotic) अंदाज में पोज भी करती दिख रही हैं. गौरतलब है कि पूनम अपने एप का प्रचार करने के लिए अपने कई ऐसी बोल्ड और सेक्सी वीडियोज (sexy videos) को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.
पूनम का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल (viral) भी होते रहे हैं और उनके इसी अंदाज का चलते वो हमेशा से चर्चा में रही हैं.
पूनम का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके इसी तरह के न्यूड (nude) और सेमी-न्यूड वीडियोज (semi nude) से भरा पड़ा है. इस बात को लेकर भी बहस होती रही है कि पूनम द्वारा पोस्ट किए बोल्ड कंटेंट इंस्टाग्राम यूजर गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हैं. बावजूद इसके इंस्टाग्राम द्वारा उनेक वीडियोज पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.