PM नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कादर खान के निधन पर जताया शोक, ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का कनाडा के अस्पताल में निधन हो गया

(Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में अपना नाम दर्ज करने वाले अभिनेता कादर खान (Kader Khan) का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. बॉलीवुड से कई सारे नामचीन सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर कादर साहब को श्रद्धांजलि (tribute) देते हुए ट्वीट किया है. अब इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी कादर खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक भावनात्मक ट्वीट किया है.

पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्विटर पर लिखा, "कादर खान जी ने बड़े पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग स्किल्स से चार चांद लगा दिए थे. उनकी सेन्स ऑफ ह्यूमर का भी जवाब न था. वो एक बेहतरीन स्क्रीन राइटर थे जो कई यादगार फिल्मों का हिस्सा बने. उनके निधन से बेहद दुखी हूं. उनके परिवार वालों और शुभचिंतकों के साथ संवेदनाएं हैं."

इसी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने भी कादर खान को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "वरिष्ठ अभिनेता और संवाद लेखक कादर खान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनकी बहुमुखी प्रतिभा, हास्य व नकारात्मक भूमिकाएं, और एक लेखक के रूप में उनके द्वारा संवारी गई फिल्में आज भी याद की जाती हैं. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं."

आपको बता दें कि कादर खान प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी (Progressive Supranuclear Palsy) से पीड़ित थे. लंबी बीमारी के बाद उन्होंने कनाडा में अपनी अंतिम सांस ली.

Share Now

\