Payal Ghosh Joins RPI: रामदास आठवले की पार्टी आरपीआई में शामिल हुई एक्ट्रेस पायल घोष

पार्टी ने पायल घोष को महिला मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. जबकि पायल के वकील को भी पार्टी ज्वाइन करवाया जा रहा है. उनके वकील को एडवोकेट विंग में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने की खबर सामने आ रही है.

पायल घोष ने RPI किया ज्वाइन (Image Credit: Twitter)

Payal Ghosh Joins RPI: साउथ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) अब राजनीति में कदम रखने जा रही हैं. इसके लिए पायल ने कैबिनेट मिनिस्टर रामदास आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया को चुना है. हाल में ही में पायल घोष ने रामदास आठवले से कई बार मुलाकात की थी. जिसके बाद से ही उनके पार्टी ज्वाइन करने की अटकले तेज हो गई थी. ऐसे में अब पायल RPI से राजनीति की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.

पार्टी ने पायल घोष को महिला मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. जबकि पायल के वकील को भी पार्टी ज्वाइन करवाया जा रहा है. उनके वकील को एडवोकेट विंग में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने की खबर सामने आ रही है. पार्टी जोर शोर से पायल को अपनी पार्टी में शामिल करवाया है.

आपको बता दे कि पायल पिछले काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अनन्या के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं. उम्मीद है राजनीति से जुड़ने के बाद अब वो इस मुद्दे के खिलाफ अपनी आवाज और बुलंद कर सकेंगी.

Share Now

\