'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' का नया गाना 'थारे वास्ते' सोमवार को रिलीज कर दिया गया. इस गाने में दिखाया गया है कि किस तरह जॉन अब्राहम अपनी टीम के साथ परमाणु बम के परिक्षण की तैयारियों में जुटे हैं. उनकी टीम 6 सदस्यों की है. हर एक सदस्य को महाभारत के पांच पांडवों के एक किरादर के रूप में दिखाया गया है. डायना पेंटी भी उनकी टीम का हिस्सा है और उन्हें 'नकुल' का नाम दिया गया है. जॉन अब्राहम खुद इस टीम को लीड करते हैं, इसलिए उन्हें भगवान 'कृष्ण' का नाम दिया गया है. इस गाने को सुन आपके अन्दर की देशभक्ति की भावना जाग उठेगी.
'थारे वास्ते' नामक गाने का म्यूजिक सचिन -जिगर ने दिया है और बोल वायु ने लिखें हैं. इस गाने को दिव्या कुमार ने गाया है. हाल ही में दिव्या कुमार के दो और गाने रिलीज किए गए थे- फिल्म 'भावेश जोशी सुपर हीरो' का 'चुम्मे में च्यवनप्राश' और फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का 'लाज शर्म'. इन दोनों ही गानों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
'परमाणु' 1998 में पोखरण में हुए परमाणु बम के परीक्षण पर आधारित है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम और डायना पेंटी के अलावा बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म को रिलीज से पहले काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. दरअसल 'परमाणु' के निर्माता जॉन अब्राहम और सह-निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के बीच अनबन के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट को कई दफा पोस्टपोन किया जा चुका था पर आखिरकार अब यह फिल्म 25 मई को रिलीज होने जा रही है. अभिषेक शर्मा ने 'परमाणु' का निर्देशन किया है.