यौन उत्पीड़न मामले में PAK कोर्ट से राहत मिलने के बाद मिशा शफी का भंडाफोड़ करना चाहते हैं अली जफर, चलाई ये मुहीम
पाकिस्तानी कलाकार अली जफर पर यौन उत्पीड़न का मामला कोर्ट में लंबित था जिसके बाद हाल ही में पाकिस्तान की एक अदालत ने इस मामले को खारिज कर दिया
पाकिस्तानी कलाकार (Pakistan actor) अली जफर (Ali Zafar) ने हाल ही में ट्विटर पर इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि मीशा शफी (Meesha Shafi) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के मुकदमे को पाकिस्तान की अदालत ने खारिज कर दिया है. अली ने बताया कि कोर्ट ने मीशा द्वारा उनपर लगे सभी आरोपों को हटा दिया है. इस केस के चलते अली पर कई सारे सवाल खड़े हुए और उन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
अब अली अपने ऊपर दर्ज इस केस को लेकर मीशा शफी को माफ करने के मूड में नहीं हैं और अपनी पत्नी आयशा के साथ मिलकर उन्हें एक्सपोज करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मुहीम भी चलाई है जिसमें वो उनसे कह रहे हैं कि वो कोर्ट के बाहर आकर अब सभी के सवालों के जवाब दें.
अली का कहना है कि उनपर लगे सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. ऐसे में अब कोर्ट में वो इसके लिए मिशा के खिलाफ मामला दर्ज करके न्याय की गुहार लगा रहे हैं. अली का कहना है कि अपने ऊपर दर्ज इस झूठे मुकदमे का पूरा हिसाब वो कानूनी तौर मिशा से लेंगे.
इतना ही नहीं अब अली चाहते हैं कि अदालत मीशा के खिलाफ सख्त कदम उठाए और कार्रवाई करे.
सोशल मीडिया पर उन्होंने #FacethecourtMeeshaShafi नामसे एक हैशटैग भी चलवाया है जिसमें वो अब मीशा से जवाब मांग रहे हैं. अली की पत्नी आयशा (Ayesha) भी अब उनका साथ देते हुए मीशा के खिलाफ ट्विटर पर अपनी आवाज उठा रही हैं.
आयशा ने कहा कि इस मामले के चलते उन्हें और उनके परिवार को जिस दौर से गुजरना पड़ा वो इसे बयां नहीं कर सकती. अगर अली उन्हें माफ भी कर दें तो भी वो उन्हें माफ नहीं करेंगी.