बिरहा सम्राट पद्मश्री हीरालाल यादव का 93 साल की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

बिरहा सम्राट पद्मश्री हीरालाल यादव (Hiralal Yadav) का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. रविवार सुबह उन्होंने अपने घर पर अपनी अंतिम सांस ली. खबरों की माने तो वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें हाल ही में ही पदमश्री से सम्मानित किया गया था

बिरहा सम्राट पद्मश्री हीरालाल यादव का 93 साल की उम्र में निधन (Photo Credits: Youtube and ANI)

बिरहा सम्राट पद्मश्री हीरालाल यादव (Hiralal Yadav) का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. रविवार सुबह उन्होंने अपने घर पर अपनी अंतिम सांस ली. खबरों की माने तो वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें हाल ही में ही पदमश्री से सम्मानित किया गया था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने उन्हें देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया था. साथ ही उन्हें यश भारती सम्मान भी मिल चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उनके निधन पर शोक जताया है.

पीएम ने लिखा कि, "पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित वाराणसी के बिरहा गायक श्री हीरालाल यादव जी के निधन की खबर से अत्यंत दुख हुआ. दो दिन पहले ही बातचीत कर उनका हालचाल जाना था. उनका निधन लोकगायकी के क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके प्रशंसकों और परिवार के साथ हैं."

 

आपको बता दें कि हीरालाल यादव को काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद सफलता प्राप्त हुई थी. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी लेकिन उन्हें गाना गाने का काफी शौक था और इसी वजह से वह एक मशहूर गायक बने. उनके गाने फैन्स को बेहद पसंद आते थे.

Share Now

\