शपथ ग्रहण के बाद स्पीकर के पैर छूने से कुछ लोगों के निशाने पर रही नुसरत जहां ने तोड़ी चुप्पी, बताई वजह
शादी के बाद संसद में शपथ ग्रहण लेने पहुंची नुसरत जहां माथे पर सिंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहन कर पहुंची थी. जिसके बाद उन्होंने स्पीकरओम बिड़ला के पैर छू कर आशीर्वाद लिया था. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. इस मामले पर अब नुसरत जहां ने अपना पक्ष रखा है.
टीएमसी सांसद (TMC MP ) और बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत (Nusrat Jahan) जहां पिछले कई दिनों से अलग-अलग कारणों के चर्चा में आती रही हैं. शादी के बाद संसद में शपथ ग्रहण लेने पहुंची नुसरत जहां माथे पर सिंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहन कर पहुंची थी. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इसके बाद उन्होंने स्पीकर ओम बिड़ला (Om Birla) के पैर छू कर आशीर्वाद लिया. जिसके बाद संसद का पूरा माहौल ही बदल गया. इस पूरे मामले पर अब नुसरत जहां ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं.
आज तक को दिए अपने इंटरव्यू में नुसरत से जब स्पीकर के पैर छूने को लेकर सवाल लिया गया तो उन्होंने बताया कि “हमारे कल्चर में ये सिखाया गया है कि बड़ों का सम्मान करना चाहिए और आशीर्वाद लेना चाहिए. मैंने वहीं किया. ये काफी नेचुरल था. मुझे नहीं पता नहीं था की मुझसे पहले ऐसा किसी ने नहीं किया है. ऐसी बातों का मुद्दा नहीं बनना चाहिए.” यह भी पढ़े: सिंदूर और मंगलसूत्र लगाने पर सांसद नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी, बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने किया बचाव
आपको बता दे कि नुसरत जहां ने 15 जून को तुर्की में निखिल जैन से शादी रचाई थी. पश्चिम बंगाल के जादवपुर से निर्वाचित हुई तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए तुर्की में थीं. जिसके बाद देवबंद के धर्मगुरुओं ने नुसरत के खिलाफ फतवा (Fatwa) जारी कर दिया था. उनका कहना था कि मुस्लिम लड़कियों को सिर्फ मुस्लिम लड़कों से ही निकाह करना चाहिए. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने नुसरत जहां का बचाव करते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं पर निशाना साधा.
साध्वी प्राची ने कहा, 'अगर उन्हें फतवे ही जारी करने थे तो तीन तलाक के समर्थन में करते. लेकिन उन्होंने नहीं किए. उन्होंने मंगलसूत्र पहनने पर नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी कर दिया.'