नोरा फतेही ने सॉन्ग 'ओ साकी साकी' में अपने ठुमकों से लगाए चार चांद, देखें म्यूजिक वीडियो 

जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' में नोरा फतेही ने अपने गाने 'ओ साकी साकी' से जमकर धमाल मचाया है. इस फिल्म से नोरा का ये सॉन्ग आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के रियल वर्जन में कोएना मित्रा और संजय दत्त नजर आए थे. अब इस गाने के नए वर्ज में नोरा नजर आ रही हैं.

नोरा फतेही (Photo Credits: Youtube)

जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'बाटला हाउस' (Batla House) से आज इसके मेकर्स ने फिल्म का गाना 'ओ साकी साकी' (O Saki Saki) रिलीज कर दिया है. फिल्म के इस गाने को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) और बी प्राक ने मिलकर गाया है. इस गाने को नोरा फतेही (Nora Fatehi) पर फिल्माया गया है. ये सॉन्ग असल में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मुसाफिर' (Musafir) का है. उस समय इस गाने में संजय के साथ कोएना मित्रा (Koena Mitra) नजर आईं थी.

अब 'बाटला हाउस' के लिए रिक्रिएट किए गए गाने के इस वर्जन में नोरा फतेही अपने ठुमकों से आग लगा रही हैं. फिल्म में नोरा इस गाने से अपना स्पेशल अपीयरंस देती हुई नजर आएंगी. गौरतलब है कि इस गाने को लेकर एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि नोरा बढ़िया परफॉर्मर हैं और इस गाने को अब वो ही बचा सकती है. इसे रिक्रिएट नहीं किया जाना चाहिए था.

कोएना ने ट्विटर पर लिखा था, "मुसाफिर से मेरे सॉन्ग 'साकी साकी' को रिक्रिएट किया गया है. सुनिधि, सुखविंदर, विशाल, शेखकर के का कॉम्बिनेशन कमाल का था. नया वर्जन मुझे पसंद नहीं आया. ये बेकार है! उस गाने ने कितने ही ब्लॉकबस्टर्स के रिकॉर्ड तोड़े थे. क्यों बाटला हाउस, क्यों? नोरा शानदार हैं. उम्मीद है वो हमारी शान बचा लेंगी."

बात करें फिल्म 'बाटला हाउस' की तो इस फिल्म में जॉन के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं. फिल्म में रवि किशन ने भी काम किया है. इसका निर्देशन निखिल अडवाणी ने किया है. ये फिल्म 15 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी.

Share Now

\