Noble Prize 2019 Live Streaming Video: नोबेल पुरस्कार 2019 की हुई ग्रैंड ओपनिंग, यहां लाइव देखें पूरा इवेंट

विश्व के सबसे प्रसिद्ध सम्मानों में से एक नोबेल पुरस्कार 2019 के ग्रैंड इवेंट की शुरुआत हो चुकी है. इस इवेंट को यहां खासतौर पर लाइव देखा जा सकता है.

नोबेल पुरस्कार 2019 (Photo Credits: Youtube)

Noble Prize 2019 Live Streaming: नोबेल पुरस्कार 2019 के भव्य कार्यक्रम की शुरुआत आज रात 9 बजे से हो चुकी है. इस बार इस इवेंट का आयोजन Stockholm, स्वीडन (Sweden) में किया गया है. यहां भौतिकी, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान-चिकित्सा और आर्थिक विज्ञान के क्षेत्र में अपना अतुल्य योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा. हर साल लोग इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार भी लोग अपने चहेते रिसर्च स्कॉलर और पर्सनालिटीज को ये सम्मान ग्रहण करते हुए देखना चाहते हैं. ये भी पढ़ें: Nobel Peace Prize 2019: इथियोपिया के पीएम अबी अहमद अली को मिला शांति का नोबेल पुरस्कार, पड़ोसी देश इरिट्रिया से संघर्ष सुलाझाने में उन्होंने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

आपको बता दें कि नोबेल प्राइज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है. दुनियाभर से लोग इसे न सिर्फ टीवी चैनलों पर बल्कि इंटरनेट पर भी आसानी से देख सकें, इसलिए इसे यूट्यूब पर भी प्रसारित किया जा रहा है.

इस ग्रैंड इवेंट को लाइव देखने के लिए नीचे क्लिक करें: 

आपको बता दें कि यहां विजेताओं को मेडल और राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. इस पुरस्कार की घोषणा अक्टूबर महीने में ही कर दी जाती है लेकिन इसे 10 दिसंबर को ही दिया जाता है. दरअसल, 10 दिसंबर को स्वीडन के मशहूर वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल (Alfred Noble) की पुण्यतिथि है और इसी के कारण इस पुरस्कार को उनके स्मृति दिवस के रूप में 10 दिसंबर को दिया जाता है.

 

Share Now

\