निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा को कहा 'मेरी दुनिया की रोशनी', ऐसे दी जन्मदिन की बधाई
अमेरिकी पॉप गायक निक जोनस अपनी अभिनेत्री पत्नी प्रियंका चोपड़ा जोनस के लिए दिल छू लेने वाली जन्मदिन की शुभकामनाएं साझा की है, जिसमें निक ने अभिनेत्री को 'मेरी दुनिया की रोशनी' कहकर संबोधित किया है.
अमेरिकी पॉप गायक निक जोनस (Nick Jonas) ने अपनी अभिनेत्री पत्नी प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) के लिए दिल छू लेने वाली जन्मदिन की शुभकामनाएं साझा की है, जिसमें निक ने अभिनेत्री को 'मेरी दुनिया की रोशनी' कहकर संबोधित किया है.
निक ने गुरुवार की शाम को इंस्टाग्राम पर प्रियंका के 37 वर्ष के होने के अवसर पर एक हल्की गुलाबी रंग की साड़ी पहने अभिनेत्री की तस्वीर साझा की.
तस्वीर के कैप्शन में निक ने लिखा, "मेरी दुनिया की रोशनी. मेरा दिल. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. जन्मदिन मुबारक हो."
इसके साथ ही निक ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें प्रियंका लाल रंग के परिधान में नजर आ रही हैं.
संबंधित खबरें
Priyanka Chopra: 2000 में जीता मिस वर्ल्ड का खिताब, जानें क्यों पहली बार फिल्म सेट पर जाकर रोई थीं एक्ट्रेस
Priyanka Chopra Beach Look: प्रियंका चोपड़ा ने बिकिनी में शेयर की तस्वीरें, बेटी मालती और पति निक जोनस के साथ मना रहीं छुट्टियां (View Pics)
Priyanka-Nick Romantic Video: समंदर किनारे रोमांटिक हुए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा; 'आप मेरे हो'
Hrithik-Priyanka’s Photo Fuels Krrish 4 Speculation: न्यूयॉर्क में प्रियंका-ऋतिक की मुलाकात, फैंस बोले – ‘Krrish 4 की तैयारी शुरू हो गई’
\