नेहा कक्कड़ के एक्स-बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के साथ विदेश में हुई लूटपाट, बाल-बाल बचे एक्टर

बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली शॉपिंग करने निकले थे जब उनकी कार के साथ लूटपाट की गई. इसमें उनका काफी कीमती सामान भी चुरा लिया गया. गनीमत रही कि इस घटना में हिमांश बाल-बाल बच गए.

हिमांश कोहली (Photo Credits: Instagram)

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली (Himansh Kohli) की कार के साथ वेनिस (Venice) में लूटपाट की गई. हिमांश एक म्यूजिक वीडियो को शूट करने वेनिस गए हुए थे जहां उनके साथ इस घटना ये घटना हुई. बताया जा रहा है कि हिमांश शॉपिंग करने निकले थे जहां से वापस आने पर उन्हें पता चला कि उनकी कार के साथ लूटपाट की गई है.

मिड-डे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, लूटपाट के कारण हिमांश के पास वेनिस में केवल उनका वॉलेट और मोबाइल फोन बचा हुआ था. इसके बाद उन्होंने वहां इंडियन एम्बेसी ऑफिस में संपर्क किया और जरूरी दस्तावेज जमा करके वो भारत लौट सके. इस घटना में गनीमत रही कि हिमांश सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह का नुक्सान नहीं पहुंचा.

इस मामले में अभी तक हिमांश ने किसी भी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. आपको बता दें कि हिमांश ने फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हाल ही में वो फिल्म 'इत्तेफाक' में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद कॉन्सर्ट में फफक-फफक कर रो पड़ी नेहा कक्कड़, देखें वीडियो

हिमांश सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप के चलते काफी ज्यादा सुर्खियों में थे. हिमांश के साथ ब्रेकअप के कारण नेहा काफी डिप्रेशन में भी चली गईं थी.

Share Now

\