Bhojpuri Song 2025: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और धमाकेदार गाना रिलीज़ हो गया है. नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तरखंडी का नया सॉन्ग "डांसर पिया" सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. यह गाना 3 अप्रैल 2025 को टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया था और कुछ ही दिनों में 62 लाख से ज्यादा व्यूज़ पार कर चुका है. इस गाने में नीलकमल सिंह की दमदार आवाज़ और सृष्टि उत्तरखंडी का ग्लैमरस लुक और एनर्जेटिक डांस देखने को मिला, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की दिख रही है. गाने में साउंड और बीट्स इतने आकर्षक हैं कि दर्शक बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं. Bhojpuri Song Othlali Re Maai: भोजपुरी गाना 'ओठलाली रे माई' मचा रहा धमाल, यूट्यूब पर आई व्यूज की बाढ़ (Watch Video)
इस गाने के बोल लिखे हैं अशुतोष तिवारी ने, म्यूज़िक दिया है एडीआर आनंद ने और वीडियो को डायरेक्ट किया है विभांशु तिवारी ने. गाने की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह यूट्यूब पर "ट्रेंडिंग फॉर म्यूज़िक" में आठवें नंबर पर पहुंच चुका है.
देखें "डांसर पिया" वीडियो:
इस गाने की मेकिंग, कॉस्ट्यूम्स, लोकेशन और कोरियोग्राफी की भी तारीफ हो रही है. भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के लिए यह गाना किसी ट्रीट से कम नहीं है.













QuickLY