बारिश से बेहाल मुंबई: अमिताभ बच्चन के बंगले में घुसा पानी, सामने आया ये Video

भारिश बारिश के चलते मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में जलजमाव हो गया है. ऐसे में सभी को इसका नुक्सान उठाना पड़ रहा है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित प्रतीक्षा बंगले में भी पानी घुस आया है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

अमिताभ बच्चन के बंगले में घुसा पानी (Photo Credits: Instagram)

Mumbai Rains: मुंबई बारिश से बेहाल है. एक तरफ जहां ये शहर गणेशोत्सव (Ganeshotsav) पर्व के रंग में रंगा था वहीं भारी बारिश ने काफी अफरा-तफरी मचा दी है. इसके चलते रेल और सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ है. मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में पानी भर चूका है जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी बारिश से अब परेशान होंगे क्योंकि जुहू (Juhu) इलाके स्थित उनके प्रतीक्षा बंगले (Pratiksha Bungalow) में भी पानी घुस आया है. जिस सड़क किनारे उनका ये घर मौजूद है वो पूरी तरह से जलमग्न हो चूका है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पूरे हालत को साफतौर पर देखा जा सकता है.

अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मुंबई की सडकों पर गाड़ियां पानी से गुजरती हुई नजर आई.

अर्जुन ने वीडियो को शेयर करके लिखा, "सिर्फ भारतीय कार्स इस मौसम में खुद को बचा सकते हैं. सुरक्षित रहें और भारतियों की तरह ड्राइव करें."

Share Now

\