मुंबई के डांस ग्रुप V Unbeatable का America’s Got Talent में धमाका, फिनाले में हुई एंट्री
मुंबई की डांस ग्रुप V Unbeatable अब अमेरिका में अपना धमाल मचा रही है. वहां के प्रसिद्ध टीवी रियलिटी शो 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' में हिस्सा लेने के बाद इस ग्रुप ने यहां सबका दिल जीत लिया है. ये शो पर फिनाले राउंड में पहुंच चुकी है. ऐसे में वहां लोगों के बीच भारत का नाम रोशन किया.
मुंबई की पॉपुलर डांस ग्रुप 'वी अनबीटएबल' (V Unbeatable) अब अमेरिका के पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' (America's Got Talent) में अपना धमाल मचा रही है. इस ग्रुप ने शो में सभी का दिल जीत लिया. इस शो के सेमी-फिनाले राउंड में इन्हें Julianne Hough, Howie Mandel and Gabrielle Union से स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला है.
इस ग्रुप ने यहां रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म 'गुंडे' के सॉन्ग 'जश्न-ए-इश्क' (Jashn-e-Ishqa) पर परफॉर्म किया. 29 लोगों के इस डांस ग्रुप ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों से रोंगटे खड़े कर दिए. इनके डांस में एक परफेक्शन देखने को मिलता है और यही चीज इन्हें खास भी बनाती है.
इस डांस ग्रुप को लेकर एक बार वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भी ट्विटर पर सपोर्ट करते हुए इनके लिए वोट अपील की थी. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज को देखने के बाद न सिर्फ भारतीय बल्कि अमेरिका और दुनियाभर के लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
आपको बता दें कि ये डांस ग्रुप इससे पहले स्टार प्लस के रियलिटी शो 'डांस प्लस 4' (Dance Plus 4) का हिस्सा भी रह चुका है.