Monalisa Bhojpuri Hot Song: मोनालिसा ने खेसारी लाल यादव के साथ शूट किया ऐसा हॉट गाना, वीडियो देख फैंस भी दांतों तले दबा लें उंगली

गाने में मोनालिसा हॉट डांस भी दर्शकों को खूब रिझा रहा है. लाल रंग की साड़ी में तो मोनालिसा मानो किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. अपने इस अंदाज से वो खेसारी को अपनी और आकर्षित कर रहीं है.

मोनालिसा भोजपुरी गाना (Image Credit: YouTube)

Monalisa Bhojpuri Hot Song: भोजपुरी सिनेमा के हुस्न की मल्लिका मोनालिसा की अदाओं का कौन नहीं दीवाना है. भोजपुरी सिनेमा को पसंद करने वाला हर फैन मोनालिसा की जलवे से बच नहीं पाया है. अपनी हॉट अदाओं और जबरदस्त डांस से मोनालिसा उर्फ़ अंतरा बिस्वास भोजपुरी फिल्मों की जान मानी जाती हैं. मेकर्स फिल्मों में मोनालिसा के लिए 2 से 3 ख़ास गाने रखते हैं. जो दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर सके. तो वहीं मोनालिसा भी हर बार मेकर्स की उम्मीदों पर खरी उतरती हैं. उनके बोल्ड गाने आए दिन यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिल रहा है. खेसारी लाल यादव के साथ मोनालिसा का गाना खाली बतिया से काम नहीं चली ए यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हो रहा है.

फिल्म के गाने में खेसारी के संग मिलकर मोनालिसा अपने हुस्न से मानो सबको घायल कर रही है. गाने में मोनालिसा हॉट डांस भी दर्शकों को खूब रिझा रहा है. लाल रंग की साड़ी में तो मोनालिसा मानो किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. अपने इस अंदाज से वो खेसारी को अपनी और आकर्षित कर रहीं है. मोनालिसा की ये अदाए देख खेसारी भी खुद को रोक नहीं पाते है और वो उनके लट्टू बन जाते हैं. दोनों के बीच का ये गाना बेहद ही रोमांटिक है. जिसमें बारिश और भी चार चांद लगा रहा है.

इस गाने को खेसारी लाल और भोजपुरी की नामी गायिका इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है. इस गाने को 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Share Now

\