मीका सिंह के बड़े भाई का हुआ निधन, आज दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
मीका सिंह ने इस दुखद खबर को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया कि उनके बड़े भाई अब इस दुनिया में नहीं रहे
दलेर मेहंदी और मीका सिंह के बड़े भाई अमरजीत सिंह का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि अमरजीत बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे. बिगड़ती तबीयत के चलते आज सुबह उनका निधन हुआ. जानकारी है कि अमरजीत को दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. इस दुखद खबर को शेयर करते हुए मीका सिंह ने अपने ट्विटर पर एक भावनात्मक पोस्ट किया है.
मीका ने ट्विटर पर लिखा, "इस बात बताते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है कि मेरे बड़े भाई अमरजीत जो बीते कुछ दिनों से अस्पताल ने भर्ती थे, उनका निधन हो गया है. अमरजीत भाई का अज सुबह स्वर्गवास हुआ. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे तिलक विहार शमशान भूमि में किया जाएगा."
अमरजीत के निधन से उनके भाई लेर मेहंदी, हरजीत मेहंदी, जोगिंदर सिंह और मीका सिंह बेहद दुखी हैं. बताया जा रहा है कि मीका सिंह और दलेर मेहंदी का सिंगिंग करियर बनाने में उनके भाई का काफी सपोर्ट रहा है. मीका और दलेर ने पंजाबी समेत हिंदी गानें गाकर दर्शकों का दिल जीता.