मराठी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस के साथ हुई छेड़छाड़, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

खबर के मुताबिक मराठी एक्ट्रेस पुणे के रंजनगांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थीं. जहां अज्ञात लोगों ने उन्हें गलत तरीके से छुआ.

मराठी एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ का मामला (Representational Image)

मराठी फिल्म इंडस्ट्री की एक नामी एक्ट्रेस (Marathi film Actress) ने अपने साथ ही छेड़छाड़ के बाद मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. खबर है कि ये एक्ट्रेस हाल ही में पुणे (Pune) में हुए एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंची थी. वहां से लौटने के बाद एक्ट्रेस ने मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. मराठी फिल्म की एक अभिनेत्री ने तीन लोगों के खिलाफ पुणे के रंजनगांव में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूने, बंधक बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बताया, ‘‘शिकायतकर्ता ने कहा है कि वह पुणे के रंजनगांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थीं. अज्ञात लोगों ने उन्हें गलत तरीके से छुआ, जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को घटना के संबंध में शिकायत की लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद वह कार्यक्रम से चली गईं. इस मामले को पुणे हस्तांतरित कर दिया है क्योंकि यह अपराध उनके अधिकार क्षेत्र में हुआ है.’’

वैसे कुछ दिन पहले ही इस एक्ट्रेस ने एक नामी स्पोर्ट्स स्टार के साथ अपने रिलेशन का खुलासा किया है. इसके साथ ही वो टिक टॉक पर काफी पॉपुलर हैं.

कुछ दिन पहले मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ भी दो महिलों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. तो वहीं कोर्ट ने एक एक्ट्रेस के साथ फ्लाईट में हुई छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को सजा भी सुनाई है.

भाषा इनपुट 

Share Now

\