फिरौती के मामले में इस अभिनेत्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये अभिनेत्री बीते काफी दिनों से इस मेल एक्टर को ब्लैकमेल कर रही थी जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत करके मदद मांगी
मराठी अभिनेत्री रोहिणी माणे (Rohini Mane) को पुणे क्राइम ब्रांच (Pune Crime Branch) ने अभिनेता सुभाष यादव (Subhash Yadav) से 15 लाख रूपए की फिरौती मांगने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. रोहिणी पर आरोप है कि वो सुभाष पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का झूठा आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की धमकी दे रही थी. इसके चलते सुभाष काफी परेशान थे जिसके बाद उन्होंने पुणे क्राइम ब्रांच से इसकी शिकायत की.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इसपर फौरान कार्रवाई करते हुए रोहिणी माणे को गिरफ्तार किया. एबीपी माझा की खबर के अनुसार, रोहिणी ने अभिनेत्री सारा श्रवन (Sara Shrawan) और अन्य दो पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर सुभाष को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठने का प्लान बनाया.
लेकिन पुलिस ने सही वक्त पर कार्रवाई करते हुए रोहिणी को अरेस्ट कर लिया. ये भी बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के डर से पीएसआई अमित तेकड़े (PSI Amit Tekde) फरार है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहिणी माणे द्वारा फिल्म के सेट पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाए जाने के बाद सुभाष ने सफाई दी थी. इस दौरान एक को-स्टार ने उनका ये वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था जिसका इस्तेमाल करके रोहिणी सुभाष को ब्लैकमेल कर रही थी और उनसे फिरौती (ransom) मांग रही थी.