मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रमेश भाटकर का निधन, 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रमेश भाटकर का निधन हो गया है. 70 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. खबरों की माने तो वह कैंसर से पीड़ित थे. बताया जा रहा है कि वह नेपेन्सी रोड स्थित एलिजाबेथ हॉस्पिटल में एडमिट थे.

मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रमेश भाटकर का निधन, 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
रमेश भाटकर (Photo Credits: Twitter)

मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रमेश भाटकर (Ramesh Bhatkar) का निधन हो गया है. 70 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. खबरों की माने तो वह कैंसर से पीड़ित थे. बताया जा रहा है कि वह मुंबई के नेपेन्सी रोड स्थित एलिजाबेथ हॉस्पिटल में एडमिट थे. फैन्स इस खबर के बारे में जानकर सदमे में है. मराठी फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त शोक की लहर है. किसी के लिए भी यह यकीन कर पाना मुश्किल है कि अब रमेश भाटकर हमारे बीच नहीं रहें.

रमेश भाटकर का जन्म 3 अगस्त, 1949 को हुआ था. उन्होंने 'चांदोबा चांदोबा भागलास का' नामक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. 30 साल के करियर में उन्होंने 90 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया. साथ ही रमेश भाटकर ने 'दामिनी', 'कमांडर' और 'हेलो इन्स्पेक्टर' जैसे प्रसिद्ध टीवी सीरियल्स में भी काम किया था. फैन्स उनके अभिनय को बेहद पसंद करते थे. आज भी वे उनकी फिल्में उतने ही शौक से देखते हैं.

यह भी पढ़ें:-  बॉलीवुड अभिनेता कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन, कनाडा के अस्पताल में ली अंतिम सांस

आपको बता दें कि 12 जनवरी को मराठी फिल्मों के जाने माने अभिनेता किशोर प्रधान का भी निधन हो गया था. उन्होंने 83 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. किशोर प्रधान ने 'शिक्षणाच्या आयचा घो', 'लालबाग परल', 'भिंगरी', 'मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय' जैसी कई मराठी फिल्मों में काम किया था.


संबंधित खबरें

23 April 2025 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय

21 April 2025 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय

20 April 2025 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और अंक के साथ ही उपाय

Smoking Effect on Health: सिगरेट पीने से पुरुषों में कम हो सकती है पिता बनने की क्षमता

\