खुलासा: मल्लिका शेरावत ने इस डर से नहीं की शादी, अब जाकर बताई सच्चाई 

बॉलीवुड की हॉट अदाकारा मल्लिका शेरावत ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया उन्होंने इसलिए शादी नहीं की क्योंकि उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. इसी के साथ वो बच्चे नहीं चाहती हैं जिस वजह से उन्होंने शादी नहीं की. मल्लिका का मानना है कि एक अभिनेत्री के रूप में उन्हें बच्चे संभालना और उनकी परवरिश करना बेहद मुश्किल काम लगता है.

मल्लिका शेरावत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की हॉट अदाकारा मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) जल्द ही ऑल्ट बालाजी के शो 'बू सबकी फटेगी' (Boo Sabki Fategi) में नजर आएंगी. मल्लिका 42 साल की हैं और अक्सर उनके फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठता है कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की? वैसे तो मल्लिका ने कभी इस विषय पर खुलकर बातचीत नहीं की लेकिन हाल ही में मीडिया के साथ हुए वार्तालाप के दौरान मल्लिका ने इस विषय पर भी अपनी दिल की बात कही.

मल्लिका ने बताया कि वो शादी (marriage) में दिलचस्पी नहीं रखती हैं और इसके साथ आनेवाली जिम्मेदारी से डरती हैं. मल्लिका का मानना है कि उन्हें इस बात का डर है कि वो बच्चों की ठीक तरह से परवरिश नहीं कर पाएंगी और उन्हें उतना समय नहीं दे पाएंगी. बस इसलिए उन्होंने शादी से दूरी बना रखी है. उन्होंने कहा कि कभी तो वो लास वेगस (Las Vegas) में रहती हैं तो कभी पेरिस (Paris) जाती हैं. ऐसे में वो बच्चों को लेकर कहां-कहां घूमेंगी.

मल्लिका ने कहा कि एक अभिनेत्री के रूप में शादी और फिर बच्चों को मैनेज करना बेहद मुश्किल हो जाता है. मल्लिका ने कहा कि उनके भाई को एक बच्चा है जिसके साथ वो खेलती हैं और टाइम स्पेंड करती हैं. लेकिन अंत में उसे वो उन्हें सौंप देती हैं.

मल्लिका ने कहा कि शादी के साथ ही कई तरह के बंधन भी आते हैं जिससे वो बंधना नहीं चाहती हैं और ऐसा अपनी वर्त्तमान जिंदगी में काफी खुश हैं. बात करें शो 'बू सबकी फटेगी' की तो इसमें मल्लिका के अलावा तुषार कपूर, संजय मिश्रा, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, श्वेता गुलाटी और शेफाली जरीवाला लीड रोल में नजर आएंगे.

Share Now

\