महाराष्ट्र के ग्रहमंत्री अनिल देशमुख का बड़ा बयान, सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा सुशांत सिंह राजपूत का केस
महाराष्ट्र के ग्रहमंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को पुलिस अधिकारीयों की मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग के बाद अनिल देशमुख ने साफ़ कर दिया कि मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस केस को सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा.
सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में आए दिन नए नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. एक तरह जहां इस मामले की मुंबई पुलिस (Mumbai Police) जांच कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ इस केस को सीबीआई (CBI) को सौंपने की लगातार मांग की जा रही हैं. आम जनता के साथ कई बड़े नेता भी मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहें हैं. ऐसे में अब एक और नया अपडेट सामने आया है. दरअसल महाराष्ट्र के ग्रहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने बुधवार को पुलिस अधिकारीयों की मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग के बाद अनिल देशमुख ने साफ़ कर दिया कि मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस केस को सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा.
आपको बता दे कि सुब्रमणियास्वामी, पप्पू यादव, चिराग पासवान, मनोज तिवारी जैसे राजनेता के अलावा सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत के केस की सीबीआई जांच की मांग की है. लेकिन अनिल देशमुख ने साफ़ कर दिया है कि ये केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.
आपको बता दे कि सुशांत के मौत के महीने से अधिक समय के बाद उनके परिवार ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई हैं. जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आत्महत्या के लिए उकसाने और प्यार में फंसाने का आरोप लगाया है.