लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस को ठेंगा दिखाकर मनोज तिवारी से मिलने पहुंची सपना चौधरी
सपना चौधरी ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ ये फोटोज शेयर की हैं जिसके बाद अब एक नई चर्चा सोशल मीडिया पर छिड़ गई है
लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच एक दूसरे के सामने कड़ा से कड़ा दावेदार पेश करने की जद्दोजहद भी शुरू हो गई है. अभी हाल ही में सपना चौधरी को लेकर खबर आई थी कि वो कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से जुड़ गई हैं और मथुरा सीट से बीजेपी की हेमा मालिनी (Hema Malini) को कड़ी टक्कर देंगी. लेकिन बाद में सपना ने इन खबरों का पूरी तरह से खंडन करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी फोटोज पुरानी हैं.
अब सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के साथ अपनी फोटोज शेयर की हैं. गौरतलब है कि सपना ने मनोज तिवारी से मुलाकत की है जिसकी फोटोज उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है.
अब इस फोटो को देखने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि सपना कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी (BJP) का हाथ थामने का मन बना रही है.
आपको बता दें कि मीडिया में सपना को लेकर खबर आई थी कि कांग्रेस उन्हें अपनी मथुरा सीट (Mathura seat) से हेमा मालिनी को टक्कर देने के लिए आगे करना चाहती अ हैं. मथुरा सीट पर जाट वोटरों की संख्या ज्यादा है और क्योंकि सपना भी इसी बैकग्राउंड से आती हैं, वो यहां बीजेपी से कड़ा मुकाबला कर सकती हैं.
लेकिन अब एक तरफ कांग्रेस से जुड़ने की खबर को गलत बताकर और साथ ही बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ मुलाकात करके कहीं न कहीं सपना ने कांग्रेस पार्टी के प्लान पर मानों पानी फेर दिया है.