लोकसभा चुनाव 2019: आमिर खान, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित समेत इन बड़े सितारों ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज बॉलीवुड की इन नामचीन हस्तियों ने मतदान करते हुए देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई

माधुरी दीक्षित, आमिर खान, दिया मिर्जा और अजय देवगन (Photo Credits: Yogen Shah)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का आज चौथा चरण (Fourth Phase) है. चौथे चरण में सोमवार को नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान शुरू हो गया. इनमें महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओड़िशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी मतदान जारी है. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है.

मुंबई (Mumbai) में आज मतदान केन्द्रों और बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटीज वोट करने पहुंचे. इन्होंने हर दूसरे नागरीक की तरह देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए मतदान किया. आइए देखें मतदान केंद्र से इन सेलिब्रिटीज की ये सीधी तस्वीरें.

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने जुहू (Juhu) के एक मतदान केंद्र (Polling Station) पर अपना वोट डाला.

अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) के साथ बांद्रा (Bandra) के सेंट एनीज हाई स्कूल में पोलिंग बूथ में वोट डाला.

वरिष्ट कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) ने जुहू में अपना वोट डाला.

दिया मिर्जा ने भी डाला वोट.

वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन संग मतदान केंद्र पर पहुंचे.

करीना कपूर भी आज वोट डालने पोलिंग स्टेशन पर पहुंची.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका चोपड़ा, भोजपुरी स्टार रवि किशन और रेखा समेत इन सितारों ने किया मतदान

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा, परेश रावल, रेखा और भोजपुरी स्टार रवि किशन भी मतदान केंद्र पर सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे थे.

Share Now

\