सपना चौधरी ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, पार्टी में शामिल होने से किया इनकार

उन्होंने कहा कि मेरी अभी चुनाव लड़ने की उम्र भी नहीं है. साथ ही सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने कहा कि मैं कांग्रेस (Congress Party) के लिए प्रचार भी नहीं करूंगी. उन्होंने कहा कि अगर मैं राजनीति में आई तो मैं इस बारे में जानकारी खुद दूंगी.

सपना चौधरी (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने कांग्रेस में शामिल होने के अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है. सपना ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी फोटो सामने आई हैं, वह पुरानी हैं। उन्होंने कहा कि मेरी चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है. सपना (Sapna Chaudhary) ने आगे कहा कि मैं एक कलाकार हूं और सभी पार्टी मेरे लिए एक समान हैं. मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रही हूं. चुनाव लड़ने की मेरी कोई मंशा नहीं है.

उन्होंने कहा कि मेरी अभी चुनाव लड़ने की उम्र भी नहीं है. साथ ही सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने कहा कि मैं कांग्रेस (Congress Party) के लिए प्रचार भी नहीं करूंगी. उन्होंने कहा कि अगर मैं राजनीति में आई तो मैं इस बारे में जानकारी खुद दूंगी. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल, हेमा मालिनी को दे सकती हैं मथुरा से टक्‍कर!

गौरतलब है कि इससे पहले सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के शनिवार शाम को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की खबरें आई थीं.

बताया गया था कि उन्‍होंने दिल्‍ली में यूपी कांग्रेस अध्‍यक्ष राज बब्‍बर (Raj Babbar)  के घर पर कांग्रेस की सदस्‍यता ली है. हालांकि, अब सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने कांग्रेस में शामिल होने से इंकार कर दिया है.

Share Now

\